July 9, 2025 8:01 pm

Login/Sign Up

अमेठी में एक ही परिवार के चार लोगों की गोली मारकर हत्या

न्यूज 21भारत अमेठी

रायबरेली के रहने वाले अमेठी में एक ही परिवार के चार लोगों की गोली मार कर हत्या। 

अमेठी में एक ही परिवार के चार लोगों की गोली मारकर अज्ञात बदमाशों द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई।बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।मृतक परिवार किराए के मकान में रहता था।परिवार का मुखिया सरकारी स्कूल में शिक्षक था।घटना स्थल पर भारी तादात में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र स्थित मां अहोरवा भवानी चौराहे के पास वृहस्पतिवार को किराए के मकान में रह रहे शिक्षक सहित चार लोगों की अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई।गोलियों की तड़तड़ाहट से जब तक आस पास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे तक तक हमलावर फरार हो गए।आस पास के लोग जब घटना स्थल पर पहुंचे तो वहां का मंजर देख दंग रह गए।शिक्षक उसकी पत्नी और दो बच्चों की खून से लथपथ शव पड़ा मिला।सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई।पुलिस ने तत्काल चार लोगों को सिंह पुर सीएचसी लेकर गई जहां चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक परिवार का मुखिया सुनील कंपोजिट विद्यालय पंहौना में अध्यापक पद पर कार्यरत था।मृतक सुनील के अलावा उसकी पत्नी और 6 वर्षीय बेटी के साथ 2 वर्षीय बेटा की भी मरने की खबर है।घटना स्थल पर कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद है।

मुख्यमंत्री ने लिया घटना का संज्ञान 

सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लिया है। अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। दोषियों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

करुणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें