न्यूज 21भारत लखनऊ
उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मांतरण के आरोपों में घिरे छांगुर के खिलाफ जांच का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। धर्मांतरण के लिए छांगुर ने देवीपाटन मंडल को नेटवर्क का केंद्र बनाया था।अब इस पूरे जमीन कारोबार की तह तक जाने के लिए प्रदेश के 351 उपनिबंधक कार्यालयों को अलर्ट कर दिया गया है। एटीएस और ईडी ने छांगुर और उसके 13 करीबियों की सूची सभी रजिस्ट्री दफ्तरों को भेजी है और उनके नाम से हुए सभी बैनामों का ब्योरा मांगा गया है।छांगुर के जिन 13 सहयोगियों का नाम की निगरानी रजिस्ट्री ऑफिस में की जा रही हैं उसमें महबूब, नीतू उर्फ नसरीन, सबीहा, नवीन , मोहम्मद सबरोज, रशीद, रमजान (गोंडा), इदुल इस्लाम (नागपुर), राजेश उपाध्याय, संगीता देवी उपाध्याय, बाबू उर्फ वलीउद्दीन शामिल हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट लखनऊ