न्यूज 21भारत होलागढ़/ प्रयागराज
फाफामऊ विधायक गुरु प्रसाद मौर्य ने रविवार को विकास खंड होलागढ़ के मुसहर बस्ती में पूर्वांचल विकास निधि से बनी 150 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क का फीता काटकर उदघाटन किया ।
इंटरलॉकिंग सड़क बनने से मुसहर समाज के लोगों ने खुशी जाहिर की विधायक का आभार प्रकट करते हुए स्वागत सत्कार किया ।
गुरू प्रसाद मौर्य विधायक ने भी कहा कि समाज के प्रति मैं हमेशा तैयार हूं आगे रहूंगा।इस कार्यक्रम उपस्थित इंजिनियर अखिलेश शुक्ला ठेकेदार पूर्व प्रधान राजीव मिश्रा मिथिलेश शुक्ला (एडवोकेट), भाजपा मंडल अध्यक्ष टी एन सिंह आनंद दुबे, एवं पूर्व प्रधान जीत लाल पटेल सहित समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।
राकेश यादव की रिपोर्ट